शवासन से करें ऑफिस की शारीरिक और मानसिक थकान को छूमंतर, ऐसे करें

शवासन से करें ऑफिस की शारीरिक और मानसिक थकान को छूमंतर, ऐसे करें

सेहतराग टीम

अक्सर ऑफिस के कामकाज के सिलसिले में थकान हो जाती है। कभी-कभी तो थकान इतनी ज्यादा हो जाती है कि कई और चीजों पर इसका प्रभाव पड़ता है। यही नहीं की बार तो थकान के कारण नींद भी नहीं आती है और अगर आप अच्छी नहीं लेंगे तो दुसरे दिन आपके लिए पूरी तरह एक्टिव होकर काम करना संभव नहीं है। इसलिए जरूरी है कि अच्छी अच्छी नींद लें। लेकिन अच्छी नींद लेने के पहले जरूरी है कि आप शरीर की थकान को दूर करें। इसलिए आज हम इस आलेख एक ऐसे योगासन के बारे बताएंगे जिसे करने से शारीरक थकान के मानसिक थकान भी दूर होगी।

पढ़ें- नियमित योग करने से बढ़ता है स्पर्म काउंट: स्टडी

शवासन:

इस आसान को हमेशा रात में सोने के पहले करें यानी इस आसान को करने के बाद आपको आंखें बंद करके बिस्तर पर लेटना है। एक बात का और ध्यान रखें कि इसे करने के बाद मोबाइल या अन्य गैजेट का इस्तेमाल न करें

ऐसे करें शवासन-

  • शवासन में बस लेटना होता है। सबसे पहले घर का वह कोना तलाशें जहां शांति हो।
  • अब वहां एक आसन या चटाई बिछा लें और पीठ के बल लेट जाएं।
  • दोनों हाथों को शरीर से कम से कम 5 इंच की दूरी पर करें।
  • दोनों पैरों के बीच में भी कम से कम 1 फुट की दूरी रखें।
  • हथेलियों को आसमान की तरफ रखें और हाथों को ढ़ीला छोड़ दें।
  • शरीर को ढीला छोड़ दें।
  • आंखों को बंद कर लें। अब हल्की-हल्की सांस लें।
  • पूरा ध्यान अब अपनी सांसों पर केंद्रित करें।

पढ़ें- डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए 4 खास योगासन

शवासन के फायदे-

  • इससे आसन को करने से शारीरिक थकान से मुक्ति मिलती है साथ ही मानसिक थकान से भी राहत मिलती है।
  • इस आसन को करने से हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, मानसिक बिमारियों और दिल की बीमारियों में लाभ होता है।
  • यह आसन मानसिक तनाव को दूर करता है।
  • इस आसन को करने से दिमाग की क्षमता बढ़ती है। जैसे- याददाश्त, एकाग्रशक्ति भी बढ़ती है।

 

इसे भी पढ़ें-

इन 3 योगासन से बढ़ाएं इम्युनिटी पावर, सभी प्रकार के वायरस इंफेक्शन से भी बचाएंगे

दिनभर शरीर सुस्त रहता है तो रोज घर से निकलने से पहले करें यह योगासन

रोज करें ये योगासन ताकि ब्लड प्रेशर का शिकार होने से बचें, ऐसे करें

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।